अनकहा प्यार (कविता)

अनकहा प्यार


जुटने लगी है


अनगिनत यादों की डोर


दिन-ब-दिन-


मेरे आस-पास


तुझे सहेज कर रखते-रखते


और दूर जाने का


सोचूँ कैसे....


उस टूटन के डर से


औरतेरे पास आऊँ भी तो कैसे


उनमें उलझने के डर से-


उनमें उलझने के डर से....


 



Popular posts from this blog

अभिशप्त कहानी

हिन्दी का वैश्विक महत्व

भारतीय साहित्य में अन्तर्निहित जीवन-मूल्य